गुरुवार, 9 जनवरी 2025

MY FIRST DRIVE ON HILLS


MY FIRST DRIVE ON HILLS

इन्सान क्या है ? एक ऐसी ईश्वर की संरचना जिसमें चाह है , अनंत इक्षाएं है , खुद को साबित करना , ढेर सारी जिम्मेदारिया |  सभी की इक्षाओं को समेटे मै अपने वैवाहिक जीवन के बारह वर्ष पूर्ण कर चुका था | मेरे माता - पिता का आर्शीवाद है की जीवन में समस्याए तो आती रही लेकिन उस परमपिता ने  सदैव एक दूसरा रास्ता मेरे लिए  सुरक्षित रखा |मैंने अपनी इक्षाओं को देर सवेर पूरा कर ही लिया | और उनमे से एक इक्षा थी पहाडियों में , वादियों में कार ड्राइव करना और कार सीखने के दस वर्ष पश्चात् मेरी यह इक्षा पूरी हुई  परिवार के साथ इटावा से नैनीताल की ट्रिप पर 
क्या मेरा यह टोपिक रोचक रहेगा , आप सभी के  मैसेज का इंतज़ार रहेगा |
धन्यवाद
नगेन्द्र प्रताप सिंह 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks